Weather report: Delhi-NCR में 15 June तक नहीं चलेगी लू, मौसम रहेगा सुहाना | वनइंडिया हिंदी

2020-06-06 18,563

Western Disturbance (WD) effecting over northwest India is now moving eastward and its effect will reduce over Delhi-NCR and Northwest India from today night, causing only trace or drizzle at isolated places on Saturday over Delhi NCR, the India Meteorological Department said on Friday. An IMD forecast said there will be a rise in maximum temperature by 2-4 degrees during June 8-11. However, the temperature will reach up to 39-40 degrees only which will be normal around June 10.

मौसम विभाग के मुताबिक 8 जून से 11 जून के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेंटिग्रेड की वृद्धि होगी. हालांकि तापमान 39-40 डिग्री तक ही पहुंचेगा जो कि 10 जून के आसपास सामान्य रहेगा. इस दौरान 25-35 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. मौसम विभाग ने आगे कहा है कि 10 जून के लगभग जब बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का सिस्टम बनेगा और मध्य प्रदेश की ओर इसके मूवमेंट से यूपी के जरिए दिल्ली, एनसीआर में नमी बढ़ेगी. इस क्षेत्र में हल्की बारिश और बादल छाए रहने के कारण 15 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत में हीट वेव की स्थिति नहीं बनेगी और लोगों को थोड़ी राहत महसूस होगी.

#DelhiNCR #Weather #IMD #HitWave

Videos similaires